Late Current

वो तो कबसे आगे निकल गया ,
तेरा सब कुछ छीन , निगल गया ।
केला खाया उसने ,
 छिलके की बदौलत तू फिसल गया ।
दोस्ती की वाट, पैसे को पानी में बदल गया ।
अबे ओ गधे तुझे कुछ समझ आ रहा है ?
लगता है तेरे दिमाग में late current जा रहा है!!!

चद्दर के कपडे,
मसोटे की चड्डी पहेना गया 
संतरे  को निम्बू
पालक को मेथी समझा गया 
हाय राम !!
चार मीनार के नीचे एक फूट जगह 
और हाथो में लोटा थमा गया 

चिल्लर के दाम करोडो की जमीन बेच गया 
खुद झोपड़ी छोड़ ३ bhk में शिफ्ट हो गया 
पहले जिसको तू घूमाता था 
अब वो उसका boyfriend बन गया 
ये कोन से जनम की सजा पा रहा है ?
अभी भी तेरे दिमाग में  current late ही जा रहा है ।।

सबको इतना मान न दे 
मत कर यारी 
जब तक जान न ले
न कर भरोसा उसके वादों पर 
जब तक उसकी असली सोच पहचान न ले 
नहीं करूंगा ऐसी गलती 
जब तक तू ऐसा ठान न ले 
बनता रहेगा बकरा तेरा
जब तक तू  इसको अंजाम न दे
   
     

No comments:

Post a Comment