Thursday, July 4, 2013

॥ बोलू या ना बोलू ॥

॥ बोलू या ना बोलू ॥

लगता है जिंदगी कट जाएगी
love quotes की किताब रट जाएगी
पर ये मजनू बस सोचता रह जायेगा
की बोलू या ना बोलू

सुबह से शाम हो जाएगी
रोज की तरह आज भी खाना  खा के  सो जाएगी
तू दिल में आस , हाथो में फूल लिए सोचता रह जायेगा
बोलू या ना बोलू

दिन दहाड़े सामने से गुजर जाएगी
एक पल नोटिस कर, फिर भूल जाएगी
तेरे मूह से आवाज़ निकलते निकलते रह जाएगी
और तू सोचता रह जायेगा , बोलू या ना बोलू

उस दिन के लिए जो कपडे इस्त्री करवा कर रक्खे है
सब पे सल लग जाएगी
दीवाल पर लगी उसकी तस्वीर
चिपकी के चिपकी रह जाएगी
अगर तू सोचता रहा, बोलू या न बोलू


कभी कभी दोस्त की भी सुन लिया कर
एक दिन उन्ही से पट जाएगी
और ज्यादा देर की तोह
वो बारवी से इंजीनियरिंग और MBA तक पहुच जाएगी
फिर भी तू सर खुजाल के सोचता रहेगा
बोलू या ना बोलू


बोलने क लिए हिम्मत नहीं
इरादे बुलंद चाहिए
न ब्रांडेड कपडे
न deodrant की सुघंध important होनी चाहिए
उस दिन सिर्फ तेरे दिल की आवाज़ बोलनी चाहिए
वरना तू वही लटका रह जायेगा
सोचेगा, बोलू या नहीं ।